23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaishali News: वैशाली में रिटायर्ड जवान को दिनदहाड़े मारी गोली, इलाके में सनसनी

Vaishali News: वैशाली के महुआ में शुक्रवार रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर रिटायर्ड सैनिक के बेटे संजीव कुमार को गोली मार दी. जमीनी विवाद में हुए इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Vaishali News: बिहार के वैशाली में महुआ थाना क्षेत्र के करियो गांव में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक रिटायर्ड सैनिक को गोली मार दी. घायल की पहचान 35 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो कमल किशोर के पुत्र हैं.

घटना का पूरा विवरण

संजीव कुमार अपने घर के पास स्थित करियो मंदिर के सामने खड़े थे. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए संजीव ने बाइक के पीछे छिपने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उनके बाएं हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर फरार हो गए.

इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

जमीनी विवाद में हुआ हमला?

घायल संजीव कुमार ने बताया कि उनका पहले से एक जमीनी विवाद चल रहा था. उन्हें शक है कि इसी विवाद के कारण उन पर हमला किया गया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में अब 194 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, पहले 33 हो चुके हैं बर्खास्त

दहशत में ग्रामीण

दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel