23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karpoori Thakur: बेहद ऐतिहासिक होगी कर्पूरी ठाकुर की जयंती, शामिल होंगे उपराष्ट्रपति, जानें पूरा शेड्यूल

Karpoori Thakur: भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती 24 जनवरी को मनाई जाएगी. इस समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

Karpoori Thakur: भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में इस बार 24 जनवरी को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. यह पहली बार है जब उपराष्ट्रपति इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. समस्तीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना और कर्पूरी परिचर्चा का आयोजन किया गया है. तीनों मुख्य अतिथि लगभग 1 घंटे तक यहां समय व्यतीत करेंगे. कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि यह पहली जयंती समारोह है जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है.

महाविद्यालय परिसर में होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार, महाविद्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां तीनों मुख्य अतिथि लगभग 1 घंटे तक समय व्यतीत करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आटा पीसने वाला जातां, कच्ची नाली और दरवाजा आदि प्रतीक के रूप में बनाए जा रहे हैं.

मुख्य अतिथियों के लिए अलग से हेलीपैड का निर्माण

बता दें कि पहले भी मुख्यमंत्री लालू यादव के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उसके बाद लगातार नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में आते रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. तीनों मुख्य अतिथियों के लिए अलग से हेलीपैड का निर्माण भी कराया गया है. कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास स्थित चरण कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: पटना पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात

झोपड़ी में गुजरा था कर्पूरी ठाकुर का जीवन

कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि तीनों अतिथि सर्वधर्म प्रार्थना के अलावा कर्पूरी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करेंगे और कर्पूरी परिचर्चा में भी शामिल होंगे. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन झोपड़ी में गुजरा था. वह जिस प्रकार की झोपड़ी में रहते थे ठीक उसी प्रकार की झोपड़ी का निर्माण कॉलेज परिसर में किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel