मुजफ्फरपुर : नयी बाजार सब्जी मंडी में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. शुक्रवार को शिकायतकर्ता विशाल ने चंदवारा के एक व्यक्ति परर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि छह मार्च को नयी बाजार सब्जी के पास एक व्यक्ति द्वारा एक डॉग को बेरहमी से पिटकर जख्मी कर दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर डॉग को बचाया. सूचना मिलने पर वह पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि डॉग को मारने वाले व्यक्ति का नाम चंदवारा निवासी जिन्ना खां है.
कार्रवाई न होने पर मेनका गांधी से करेंगे शिकायत
इस घटना वीडियो भी वायरल हो चुका है और सीसीटीवी में भी इसकी फुटेज मौजूद है. उक्त मामले में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. शिकायतकर्ता विशाल ने बताया कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर वह इसकी शिकायत पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) संगठन की अध्यक्ष मेनका गांधी से शिकायत करेंगे. जिले में जो पहला मामला दर्ज किया गया था, उस मामले में आरोपी पर कार्रवाई की गयी थी. पहला मामला मिठनपुरा थाने में 3 जून 2021 को दर्ज कराया गया था.
निगम प्रशासन नहीं करती है कार्रवाई
विशाल ने बताया कि आवारा डॉग पकड़ने के लिए निगम प्रशासन को कार्रवाई करनी है. वहीं कई लोग अपने पालतू डॉग को भी नहीं संभालने पर इधर उधर छोड़ देते है, इसके बाद वह डॉग भोजन की तलाश में इधर उधर भटकता है और लोग उसे मारते पीटते है. यहां बहुत से एनजीओ इसके लिए काम कर रहे हैं जिन्हें आप उस डॉग को सौंप सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Gaya : पैसे हैं नहीं कि बाहर कराऊं ऑपरेशन, दो माह से बेड पर कर रही हूं इंतजार