24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: तेज प्रताप को RJD से निकालने पर बोले तेजस्वी ‘ये हम बर्दाश्त नहीं करते’, रोहिणी ने बताया मर्यादा का उल्लंघन

Video: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को आरजेडी और परिवार से निकालने पर अब लालू परिवार के अन्य सदस्यों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पिता के फैसले का समर्थन किया है तो रोहिणी आचार्य ने इसे मर्यादा को पार करना बताया है.

Video: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को रविवार को RJD और परिवार से 6 साल के लिए निकाल दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. राजद प्रमुख के इस फैसले पर तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

मैं यह सब बर्दाश्त नहीं करता: तेजस्वी 

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर के फैसले पर राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह (तेजप्रताप) अपने निजी जीवन का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. वह पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के फैसले के समर्थन में हैं. उन्होंने तेजप्रताप के बारे में कहा कि वह अडल्ट हैं, और अपना फैसला खुद ले सकते हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि जहां तक ​​मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त करता हूं. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक ​​बड़े भाई की बात है, निजी जिंदगी अलग है, वो बड़े हैं और उन्हें अपना फैसला लेने का हक है. लालू जी ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं. मुझे ये सब बातें पसंद नहीं. वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये नहीं पूछते. मुझे मीडिया से ही पता चला.”

https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1926579576618000609

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को लांघने की कोशिश हुई: रोहिणी

वहीं, इस पूरे मुद्दे पर तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.”

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD से निकाला, बोले- वह अपना फैसले लेने के लिए आजाद

इसे भी पढ़ें: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, ऐलान जान खुश हो जाएंगे आप

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel