23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिहार में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन विधेयक, इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे’, तेजस्वी यादव का ऐलान

Waqf Bill : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिहार की सत्ता में आती है तो वह वक्फ संशोधन विधेयक को प्रदेश में लागू नहीं करेंगे.

Waqf Bill : बिहार विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के  खिलाफ आरजेडी ने लोकसभा और राज्यसभा में पूरी मजबूती के साथ विरोध किया और इसके खिलाफ वोट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में वक्फ संशोधन विधेयक किसी कीमत पर लागू नहीं होगा और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.

कोर्ट तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी : तेजस्वी

उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों के हितैषी होने का ढोंग करते हैं, उनकी पोल खुल चुकी है. बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें संविधान के आर्टिकल 26 का उल्लंघन किया गया है. इस तरह के अन्यायपूर्ण बिल के खिलाफ राजद कोर्ट में गया है. इसे लेकर सदन से सड़क और कोर्ट तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दलित, पिछड़ा और मुसलमानों का अधिकार छिनना चाहती है भाजपा : तेजस्वी

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री विचारधारा की राजनीति नहीं बल्कि भाजपा के पक्ष में खड़े होकर उनका विश्वास जीतने में लगे हैं. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि मुसलमानों का हितैषी होने का ढोंग करने से कुछ नहीं होगा. जिस तरह से 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को भाजपा ने रुकवाया, उसके खिलाफ पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी को दीर्घकालीन लाभ के लिए सोचना चाहिए और ऐसे मामलों में इस बात को समझना चाहिए कि भाजपा दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अतिपिछड़ा के विरोध की राजनीति करती है और उनके हक और अधिकार को रोकना चाहती है. 

इसे भी पढ़ें : BJP जो चाहती है वो करती है, संसद से पास हुआ वक्फ बिल तो छलका कांग्रेस सांसद का दर्द 

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill पर मोदी सरकार का साथ देना JDU को पड़ा भारी, मुस्लिम के बाद अब हिंदू नेता ने छोड़ी पार्टी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel