Puneet Superstar: सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी नाले का पानी पीना, तो कभी अनोखे स्टंट करना. पुनीत का हर वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. लेकिन इस बार उन्होंने ईद के मौके पर इस्लाम कबूल करने का दावा कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
इस्लाम अपनाने का किया दावा, जामा मस्जिद में वीडियो शेयर
ईद के मौके पर पुनीत सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे इस्लाम स्वीकार करना है, सभी मुस्लिम भाई मुझे अपनी शरण में ले लें.” इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के जामा मस्जिद में माथा टेकते हुए और नमाज पढ़ने की एक्टिंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हिंदू-मुस्लिम सब भाई-भाई.”
फॉलोअर्स ने बताया ड्रामा, ट्रोलर्स ने साधा निशाना
पुनीत के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कुछ लोगों ने इसे मजहबी सद्भावना का संदेश बताया, तो कई यूजर्स ने इसे धर्मों का मजाक बनाने की कोशिश करार दिया. ट्रोलर्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर खिंचाई की और कहा कि वह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं.
कई बार ट्रोल, फिर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग
पुनीत की हरकतों पर कई बार उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं होती. इंस्टाग्राम पर उनके 8.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर अजीब हरकत को देखना पसंद करते हैं. हालांकि, इस बार का विवाद क्या नया मोड़ लेगा, यह देखने वाली बात होगी.