23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर  

Difference between Brown and Green field Airports: केंद्र की मोदी 3.0 सरकार ने 1 फरवरी को अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. इस बजट में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र ने बड़ी घोषणा की है.

Brown and Green field Airports: केंद्र की मोदी 3.0 सरकार ने 1 फरवरी को अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को तीन ग्रीन फील्ड और एक ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट का सौगात दिया. ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग के मन में यह सवाल उठने लगा कि इन दोनों में फर्क है. अगर आप इन दोनों के बीच में फर्क जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में आपके सवालों का पूरा जवाब मिल जाएगा. 

क्या होता है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट? 

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट वह होता है जिसे बिल्कुल नई जगह पर शून्य से बनाया जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि जहां पहले से कोई भी एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती है बिल्कुल ही नये स्थान पर इसका निर्माण होता है. इसके निर्माण का उद्देश्य किसी नए शहर या क्षेत्र में हवाई यात्रा के विस्तार के लिए किया जाता है. ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों का निर्माण आमतौर पर उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां हवाई यातायात की मांग बढ़ रही है और मौजूदा हवाई अड्डे की क्षमता से अधिक है. इन हवाई अड्डों का डिजाइन और निर्माण आधुनिक आवश्यकताओं और तकनीक के अनुसार किया जाता है. ऐसे एयरपोर्ट पर्यावरण के अनुकूल बनाये जाते हैं.

Ai Image
Ai image

बिहार के इन जिलों में बनेंगे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट 

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बिहार के लिए केंद्र ने बड़ी घोषणा है. बिहार के सोनपुर, राजगीर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के प्रस्ताव पर बजट में मुहर लगने से इन जिलों से दूसरे राज्य और दूसरे देश जाना आसान होगा. इन एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी.

Ai Image
Ai image

अब जानिए क्या होता है ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट?

ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, ऐसी एयरपोर्ट साइट होती है जहां पहले से ही कोई ढांचा मौजूद होता है. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद ढांचे को फिर से तैयार करने या ध्वस्त करने की ज़रूरत नहीं होती. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, ऐसी भूमि पर बनाया जाता है जो पहले से ही इस्तेमाल की जा चुकी है, लेकिन अब निष्क्रिय है. यह आम तौर पर शहरी इलाकों में बनाए जाते हैं. ब्राउन फ़ील्ड एयरपोर्ट पर कंपनियां, अपने व्यवसाय मॉडल के मुताबिक, मौजूदा इमारतों का इस्तेमाल करती हैं. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट पर, मौजूदा कोड के मुताबिक, लाइसेंस या अनुमोदन की ज़रूरत होती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट होंगे विकसित 

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक, बिहार में 8 ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है. जिनमें बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी, रक्सौल, पूर्णिया, वाल्मीकिनगर और सहरसा हवाई अड्डा को विकसित किया जाएगा. 

Ai Image
Ai image

पटना और बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार

बजट प्रावधान के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाना है. साथ ही इनमें बिहटा रनवे एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार 12000 फीट तक होने से यहां और एयरबस 120 और बोइंग 737 समेत अन्य बड़े इंटरनेशनल विमान उतर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा बुद्ध स्तूप, मोदी सरकार ने बुद्ध सर्किट के लिए किया खास ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel