27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nalanda: पति की तलाश में निकली महिला से दरिंदगी की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Nalanda Crime News: बिहार के चिकसौरा थाना क्षेत्र में पति की तलाश में निकली महिला के साथ दो बदमाशों ने दुष्कर्म की कोशिश की. महिला ने साहस दिखाकर खुद को बचाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है.

सुनील कुमार/नालंदा/बिहार: पति की तलाश में निकली एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे चिकसौरा थाना क्षेत्र के डियावां-वेरथू पथ के नजदीक खोखना गांव के पुल के पास घटी. पीड़िता किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसका पति घर छोड़कर चला गया. महिला उसी रात पति की तलाश में घर से निकली थी. 

महिला के साथ हुई दुष्कर्म की कोशिश 

रास्ते में दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसकी अस्मत लूटने का प्रयास किया. महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को किसी तरह छुड़ाया और सीधे अपने घर पहुंची. परिजनों के सहयोग से महिला ने रात में ही करायपरसुराय थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए करायपरसुराय और चिकसौरा थाने की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की और पीड़िता की पहचान के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Also Read: पुलिस को चकमा देने के लिए दरवाजे में बनाया गुप्त खुफिया खांचा, बरामद हुई जिंदा कारतूस

पुलिस ने क्या कहा ? 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार उर्फ सुरेंद्र, पिता बलराम गोप, निवासी रूपसपुर (थाना चिकसौरा) रवि कुमार उर्फ फूटे यादव, पिता स्व. गरीबन गोप, निवासी करायपरसुराय थाना क्षेत्र के रूप में की गयी है. चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel