24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s Day: कौन हैं बिहार की अनीता देवी? महिला दिवस पर पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

Women’s Day: पीएम मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार की अनीता देवी की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने महिला उद्यमि के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया. जानिए कौन हैं अनीता देवी?

Women’s Day: आज महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षाकर्मियों को दी गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिस अधिकारियों ने संभाल रखी है. यहां आज पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बिहार की एक महिला उद्यमि को आदर्श बताया है. पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बिहार के नालंदा जिले की अनीता देवी की कार्यकुशलता की चर्चा की है.

पीएम मोदी ने क्या लिखा?

2016 में शुरू की कंपनी

अनीता देवी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उनका जिक्र किया है. संघर्षों से लड़कर आत्मनिर्भर बनने की कहानी लिखने वाली अनीता देवी ने नालंदा जिले के अनंतपुर गांव से अपने सफर की शुरुआत की. साल 2016 में उन्होंने “माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड” की शुरुआत की. आज वह मशरूम उत्पादन के जरिए न केवल अपने परिवार को सशक्त बना रही हैं, बल्कि सैकड़ों महिलाओं को भी रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना चुकी हैं.

कई महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर 

बता दें, अनीता देवी ने बिहार सरकार की जीविका परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्होंने इस ट्रेनिंग को अपनी आजीविका का जरिया बनाया. अनीता देवी ने अन्य महिलाओं को भी इस कार्य से जोड़ा, जिससे नालंदा की कई महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकीं. उनकी कंपनी अब किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक जैसी जरूरी चीजें भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती है, जिससे कृषि क्षेत्र को भी लाभ मिल रहा है.

महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता जरूरी

अनीता देवी के अनुसार, आर्थिक स्वतंत्रता ही महिलाओं के सम्मान और सामाजिक स्थिति को मजबूत बना सकती है. उनके साथ काम करने वाली महिलाएं जब अपने और अपने परिवार के लिए कुछ अच्छा करती हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती है. वह कहती हैं, “अगर मैंने कर दिखाया, तो आप भी कर सकती हैं.”

ALSO READ: Bihar News: अगले दो साल में बिहार में बनेंगे 1000 से अधिक पुल, मंत्री ने कर दिया साफ

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel