24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद: सूर्यकुंड तालाब में नहाने के दौरान डूबा युवक, फल की दुकान लगाकर चलाता था परिवार

औरंगाबाद: जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 सोती मुहल्ला निवासी जगन्नाथ साव के बेटे ओमप्रकाश की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. लोगों ने बताया की मृतक फल की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायाता की मांग की है.

औरंगाबाद, सुजित कुमार सिंह: देव स्थित पौराणिक सूर्य कुंड तालाब में डूबने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.घटना शनिवार की सुबह की है. वैसे मृतक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 सोती मुहल्ला निवासी जगन्नाथ साव के पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सुबह के वक्त स्नान करने सूर्यकुंड तालाब में गया था. नहाने के दौरान वह किसी तरह सीढ़ी से फिसलकर गहरे पानी में चला गया और कुछ ही क्षण में वह लापता हो गया. मृतक के भाई अजय साव ने बताया कि उसका भाई सुबह में नहाने गया था. तालाब में नहाने के दौरान उसका संतुलन खो गया और गहरे पानी में चला गया. आस पास कोई  मौजूद नहीं था इस वजह से उसे तुरंत बचाया नहीं जा सका. दोपहर के वक्त सूचना मिली कि उसके भाई का शव तालाब में उतरा रहा है.इधर जानकारी मिली कि तालाब में शव उतराने की सूचना मिलते ही तालाब पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी .

सात घंटे बाद पानी में उतराता हुआ मिला शव 

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देव थाना एवं अंचलाधिकारी को दी. सूचना पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार , देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, एएसआई विश्वजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई करते हुए शव को  तालाब से निकलवाकर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.  लोगों की माने तो मृतक ओम प्रकाश देव में रहकर ही फल का दुकान लगाता था. इधर मुहल्ले वालों का कहना था कि घटना सुबह की. काफी खोजबीन के बाद ओम प्रकाश साव का शव करीब सात घंटे बाद पानी में उतराता हुआ मिला. मामला जो हो पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि  जरूरी प्रक्रिया पूरी कर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सूर्य कुंड तालाब में पहले भी हो चुकी है कई लोगों की मौत 

इधर शहरी इलाके के रहने वाले ओम प्रकाश की मौत के बाद शोक का माहौल कायम हो गया. मुहल्ले के लोगों ने प्रशासन से  आश्रित को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी नियमानुसार राहत दी जायेगी. आपदा के तहत चार लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान है, जो दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सूर्यकुंड तालाब में पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. थोड़ी सी आसवधानी से जीवन लीला समाप्त हो सकता है. वैसे भी हर दिन सैकड़ों लोग तालाब में स्नान करते है.

इसे भी पढ़ें: पटना, गया का नहीं बिहार के इस एयरपोर्ट का रनवे है सबसे बड़ा, जानिए कब से उड़ेंगे जहाज

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel