24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के लिए ले जाते समय तोड़ा दम

आरा: जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव निवासी एक युवक अपने ससुराल जा रहा था. लेकिन एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

आरा, मिथलेश: जिले के गड़हनी-अगिआंव मार्ग पर गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनियां पुल स्थित रत्नाढ़ मोड के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृतक रामजी चौधरी
मृतक रामजी चौधरी

बाइक से ससुराल जा रहा था मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव निवासी अक्षय चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रामजी चौधरी है और वह पेशे से मजदूर था. घटना के बाद मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर सोमवार की देर शाम गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव अपने ससुराल जा रहा था. उसी दौरान धमनियां पुल स्थित रत्नाढ़ मोड के समीप किसी अज्ञात वाहन उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया.

घर में मच गया कोहराम

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.  जिसके बाद परिजन गड़हनी पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार  भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मंहगो देवी, पत्नी रीता देवी, तीन पुत्र सिकंदर, विष्णु, रमाशंकर व दो पुत्री सीमा कुमारी एवं कमलावती कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां महंगो देवी,पत्नी रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण को लेकर आर-पार के मूड में विपक्ष और सरकार, झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel