औरंगाबाद, मनीष कुमार: गोह प्रखंड के झिकटिया गांव स्थित नहर में नहाने के दौरान डूबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर गांव निवासी कमलेश बिंद के पुत्र सियाराम बिंद के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी रिजंती देवी के साथ गोह थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी अनंतु बिंद के घर आया था.
पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया था युवक
पिछले दिनों वह राजापुर झिकटिया गांव के पास पूर्वी सोन उच्च स्तरीय नहर में नहाने निकाला था, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. जब काफी देर तक वह नहाकर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई तथा उसकी खोजबीन में जुट गए. इधर रविवार की शाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के पेमा गांव के पास पूर्वी सोन उच्च स्तरीय नहर से निकली मीरपुर माइनर से युवक का शव बरामद किया है. ग्रामीणों द्वारा माइनर में अज्ञात शव होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और माइनर से शव को निकलवा कर उसकी पहचान में जुटी गयी थी. मृतक के परिजनों को जब उक्त स्थल पर शव मिलने की सूचना मिली तो वहां पहुंचे तथा शव का शिनाख्त किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों को सौंपा गया शव: पुलिस
थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व ही सियाराम की शादी हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं, जिसमें एक डेढ़ साल की व एक नौ महीने की है.
इसे भी पढ़ें: राजगीर में दो फाइव स्टार होटल बनाएगी नीतीश सरकार, खिलाड़ियों की सारी जरूरतों का रखा जाएगा ख्याल