23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में भैंस चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बहन के घर जा रहा था युवक

मुजफ्फरपुर : भैंस चोर होने के आरोप में गांव वालों ने एक मंदबुद्धी व्यक्ति को मार मारकर मौत के घाट उतार दिया.

मुजफ्फरपुर : बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने मंगलवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी स्व भिखारी सहनी के पुत्र कमलेश सहनी (30) के रूप में की गयी. बताया गया कि कमलेश सहनी मंगलवार की शाम अपनी बहन के घर जा रहा था. वह पगडंडी से होकर जा रहा था. रास्ते में एक अजनबी युवक को जाते देख ग्रामीणों को भैंस चोर होने का शक हुआ तो उसे पकड़ लिया और गांव से दूर झमझमिया गाछी में ले जाकर बांध कर पिटाई शुरू कर दी. उसकी तब तक पिटाई की गयी, जब तक वह अचेत नहीं हो गया. उसके बाद उसे अचेतावस्था में गांव में ही तनुक लाल साह के दरवाजे के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद पुलिस को बरगलाने की नीयत से सूचना दी गयी कि एक युवक अचेतावस्था में सड़क किनारे पड़ा है. सूचना पर रात 10 बजे के करीब पहुंची बेनीबाद पुलिस उसे उठाकर अस्पताल लायी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने युवक के शरीर पर काफी चोट के निशान देख शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

दिमाग से हल्का सुस्त था मृतक : चचेरा भाई

घटना के बाद बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने शव बरामदगी स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया. मृतक के चचेरे भाई राजकुमार सहनी ने बताया कि कमलेश दिमाग से हल्का सुस्त था. उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गयी थी. उसकी बहन रीता देवी समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के मानिकपुर में रहती है. वहां ईंट भट्ठा में काम करने के लिए उसने कमलेश को बुलाया था. बहन के पास जाने का किराया नहीं था, जिस कारण वह पैदल ही खेत के रास्ते जा रहा था. वहीं  रमौली गांव में होली व उसके बाद रविवार की रात तेजेंद्र राय व विश्वनाथ राय की भैंस की चोरी हो गयी थी. इसके बाद गांव में लगातार दो भैंस व एक भैंस के बच्चे की चोरी के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. उसी दौरान अनजान युवक को जाते देख गांव वालों को उसके भैंस चोर होने की आशंका हुई. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गयी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन मिलते ही करेंगे कार्रवाई : पुलिस 

बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं जहां से शव की बरामदगी हुई थी, उसके आसपास के लोग घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस हर पहलू के तहत कार्रवाई कर रही है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग

इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel