22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari news : मोतिहारी में ऑटो रिक्शा की ठोकर से बुझा घर का चिराग, ऑटों चालक सहित तीन घायल

Motihari : मोतिहारी में गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक मृतक को दो बेटी और एक बेटा है.

Motihari : मोतिहारी में भीषण हादसा हुआ है. केसरिया एस एच 74 मार्ग में गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ऑटो रिक्शा की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं चालक सहित ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलाें का इलाज चल रहा है.

ऑटो ने मारी टक्कर 

मृतक केसरिया आदर्श नगर का अजय कुमार (38) हैं. जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा बिजधरी से सवारी लेकर केसरिया जा रहा था. वहीं अजय साइकिल से केसरिया की तरफ से आ रहा था. इसी बीच घटनास्थल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर अजय को ठोकर मार दी, जिससे घायल हो गया. वहीं ऑटो चालक डीलिया चट्टी निवासी सुल्तान सहित ऑटो में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतक का है भरा पूरा परिवार

सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां अजय की प्राथमिक उपचार कर चिंतनीय हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक को दो बेटी और एक बेटा है. इधर, पुलिस ने आरोपी चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया है. साथ हीं क्षतिग्रस्त ऑटो को थाने लायी है. मामले में मृतक के चाचा हरेंद्र प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे भारत की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel