27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Tre 3.0: 16 मार्च की स्थगित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब कब होगी? जानिए क्या है ताजा जानकारी..

BPSC Tre 3.0: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को स्थगित किया गया है. 16 मार्च की परीक्षा जानिए अब कब होगी..

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Tre 3.0) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी थी. लेकिन बुधवार को बीपीएससी ने 16 मार्च को आयोजित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. बीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि 16 मार्च को एकल पाली को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है. वहीं, 15 मार्च के दो पालियों में आयोजित की जाने वाली परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा. अधिक जानकारी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. सात मार्च यानी गुरुवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

15 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी परीक्षा

15 मार्च को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. 15 को पहली पाली में गणित व विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू के साथ शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय छठी से आठवीं के सभी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, द्वितीय पाली में सामान्य, उर्दू व बांग्ला (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग एक से पांच के सभी विषयों के लिए) की परीक्षा होगी. वहीं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सामान्य विषय की परीक्षा होगी.

Image 11
Bpsc tre 3. 0: 16 मार्च की स्थगित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब कब होगी? जानिए क्या है ताजा जानकारी.. 3

16 को नौवीं से 10वीं के विभिन्न विषयों की होनी थी परीक्षा

16 मार्च को एक ही पाली में शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं के तहत हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6-10वीं कंप्यूटर साइंस, संगीत, कला विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों की परीक्षा होनी थी. आयोग की ओर से अब जानकारी दी गयी है कि स्थगित की गयी परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel