27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह- 2026 तक देश से खत्म करेंगे नक्सलवाद, NIA की तर्ज पर SIA लाने का ऐलान

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को लेकर बड़ी बैठक की.

Amit Shah: छत्तीसगढ़ में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को लेकर बैठक करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कहा, 2026 में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से सफाया करके रहेंगे. उन्होंने एनआईए की तर्ज पर एसआईए लाने का भी ऐलान किया.

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम प्रहार करने का आ गया समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, ऐसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति हो और ऐसी परियोजनाओं के दौरान आने वाली चुनौतियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा, वामपंथ और नक्सलवाद से निपटने के लिए निर्मम राजनीति के साथ-साथ अंतिम प्रहार करने का समय आ गया है. शाह ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक हमले के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत है.

मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले 10 वर्षों में नक्सली गतिविधियों में 6617 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए और अब इसमें 70% की कमी आई है. उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है और मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर पाएंगे.

अमित शाह ने NIA की तर्ज पर SIA लाने का किया ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कहीं 3 राज्यों का तो कहीं 2 राज्यों का संयुक्त टास्क फोर्स बनाया गया है, जहां जैसा जंक्शन है वह बनाया गया है, सूचनाओं के आदान-प्रदान का खाका मजबूत किया गया है और भारत सरकार की एजेंसियां ​​सभी राज्यों के बीच समन्वय के लिए काम कर रही हैं और संयुक्त टास्क फोर्स के हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं.

उग्रवाद के कारण निरक्षर रहे लोगों को साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाएगी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कुछ फैसले भी लिए हैं, जो लोग वामपंथी उग्रवाद के लंबे समय के प्रभाव के कारण निरक्षर रहे हैं चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, उन्हें साक्षर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार का गृह मंत्रालय एक अभियान चलाएगा. तेंदूपत्ता की खरीदी में हम अमूलचूल परिवर्तन भी करेंगे.

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस के आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel