23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूपेश बघेल से तीन गुना अधिक संपत्ति की मालकिन हैं उनकी पत्नी, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM का राजनीतिक सफर

Birthday Special: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 63 साल के हो गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के जन्मदिन पर आज हम उनके राजनीतिक सफर और संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं.

Birthday Special: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक तेज तर्रार राजनेता के रूप में जाना जाता है. बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के मनवा परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नंद कुमार बघेल और माता का नाम बिंदेश्वरी बघेल है. भूपेश बघेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ, जिससे उन्हें कठिन परिश्रम और साहस विरासत के रूप में मिली. उनकी शादी मुक्तेश्वरी बघेल से हुई. उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

भूपेश बघेल का राजनीतिक सफर

भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत युवा कांग्रेस के सदस्य के रूप में की. 1993 में बघेल ने पहली बार पाटन विधानसभा से चुनाव जीता और फिर वहीं से पांचवीं बार चुनकर विधानसभा पहुंचे. भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने रमन सिंह को हराकर राज्य में कांग्रेस की वापसी कराई. भूपेश बघेल 3 दिसंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे.

करोड़ों के मालिक हैं भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करोड़ों के मालिक हैं. उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा दिया था, उसके अनुसार उनकी कुल सकल संपत्ति एक करोड़ 8 लाख 78 हजार 591 रुपये है. जबकि उनकी पत्नी की कुल संपत्ति उनसे तीन गुना अधिक है. भूपेश बघेल की पत्नी की कुल संपत्ति 3 करोड़ 11 लाख 69 हजार 515 है. पूर्व मुख्यमंत्री के पास 2 किलो चांदी, 10 तोला सोना, 3 ट्रैक्टर है. पत्नी के पास 40 तोले सोना है.

Also Read: Punjab News: पंजाब में कार-बाइक खरीदना हुआ महंगा, त्योहार शुरू होने से पहले सरकार ने बढ़ाया Tax

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel