24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bijapur Naxal Encounter: जवानों ने शहादत का लिया बदला, 5 नक्सलियों को मार गिराया- हथियारों का जखीरा बरामद

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया और 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया.

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया और 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और स्वचालित हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं.

मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद

बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. जिसमें 1 एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और बीजीएल लांचर बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान पर निकली सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम की इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की सेंटरिंग गिरने से दो की मौत

6 जनवरी को नक्सलियों ने मचाया था तांड़व

इससे पहले साल की शुरुआत में नक्सलियों ने बड़ा दर्द दिया था. बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार 6 जनवरी को लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग (IED) का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया. जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और ड्राइवर की भी मौत हो गई. 8 सुरक्षाकर्मियों में से पांच सुरक्षाकर्मी नक्सलवाद छोड़कर पुलिस बल में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: तीन दिन में लिया बीजापुर का बदला, सुकमा में 3 नक्सली ढेर

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel