23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, दो महिला समेत 4 ईनामी नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

Chhattisgarh Naxal News: बीजापुर जिले के बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में सुरक्षाबलों को माओवादियों की मौजूदगी का पता चला. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों की एक टीम निकल पड़ी. तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो महिला समेत 4 ईनामी नक्सली ढेर हो गए.

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत 4 वर्दीधारी इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. शनिवार से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी. रविवार को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए. मुठभेड़ स्थल से अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. नक्सल विरोधी अभियान में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. शनिवार को बीजापुर जिले के बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में माओवादियों की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई.

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया “छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार के नक्सल मुक्त बस्तर और नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत बस्तर के अंतर्गत DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF, BSF और तमाम सुरक्षा बलों की ओर से लगातार माओवादियों के विरुद्ध में प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी दौरान शनिवार (26 जुलाई) को बीजापुर जिला के बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के सरहदी इलाके में गैर कानूनी माओवादियों की सूचना के आधार पर बीजापुर DRG और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम अभियान के लिए निकली. अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसके बाद 2 महिला माओवादियों समेत कुल 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1949428985714102700

हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से एक काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. हथियार इंसास राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, लांचर, सिंगल शॉट हथियार सहित कई और हथियार बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके पर तलाशी अभियान चला रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1949121774311883076
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel