Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत 4 वर्दीधारी इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. शनिवार से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी. रविवार को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए. मुठभेड़ स्थल से अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. नक्सल विरोधी अभियान में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. शनिवार को बीजापुर जिले के बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में माओवादियों की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया “छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार के नक्सल मुक्त बस्तर और नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत बस्तर के अंतर्गत DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF, BSF और तमाम सुरक्षा बलों की ओर से लगातार माओवादियों के विरुद्ध में प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी दौरान शनिवार (26 जुलाई) को बीजापुर जिला के बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के सरहदी इलाके में गैर कानूनी माओवादियों की सूचना के आधार पर बीजापुर DRG और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम अभियान के लिए निकली. अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसके बाद 2 महिला माओवादियों समेत कुल 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.
हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से एक काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. हथियार इंसास राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, लांचर, सिंगल शॉट हथियार सहित कई और हथियार बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके पर तलाशी अभियान चला रही है.