Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा स्थित कुकनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी मिले हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी. सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. केंद्र सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए मिशन चला रही है. हालांकि इस बीच नक्सलियों का तांडव भी जारी है.
दो दिन पहले किया था बारूदी सुरंग विस्फोट
दो दिन पहले बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के लगाए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौत हो गई और दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरपुंजे और कोंटा के उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी कोंटा सोनल ग्वाला नक्सलियों की ओर से लगाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे. घायल हालत में तीनों को कोंटा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान गिरपुंजे ने दम तोड़ दिया.