24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव मामले में की CBI जांच की सिफारिश, भूपेश बघेल पर भी लगा आरोप

छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में CBI जांच की सिफारिश की है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें आरोपी नामित किया गया है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में राज्य पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य को भी आरोपियों में नामित किया है. बता दें की CBI, छत्तीसगढ़ पुलिस की 4 मार्च की FIR के आधार पर ‘जल्द ही’ मामला दर्ज करने वाली है. इस मामले में छत्तिसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आरोपी नामित किया गया है. भूपेश के अलावा इस एप्लिकेशन के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को भी आरोपी नामित किया गया है. बताते चलें की महादेव ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग ऐप मामले के संबंध में पिछले एक साल में राज्य भर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज लगभग 70 और भी FIR दर्ज हुई हैं. अब इन सभी FIR की रिपोर्ट भी सीबीआई को सौंप दी जाएंगी.

Also Read: Bihar News: भागलपुर के इन मंदिरों में भव्य तरीके से मनेगी जन्माष्टमी? भजन-कीर्तन, भंडारा व शोभायात्रा की है तैयारी…

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही थी मामले को CBI को सौंपने की बात

भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को इस मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले के संबंध में दर्ज मामलों को CBI को सौंपने पर विचार कर रही है. आगे विजय शर्मा ने कहा कि सरकार राज्य के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) और राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपने पर विचार कर रही है.

कैसे काम करता था यह एप्लीकेशन

बता दें की इस मामले की ईडी की जांच में पाया गया है कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप एक अनधिकृत मंच था. यह एप्लीकेशन क्रिकेट, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों और अन्य प्रकार के जुआ पर अवैध सट्टेबाजी की सुविधा प्रदान करता था. महादेव ऑनलाइन ने पूरे भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में आसान पैसे के वादे से बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं को आकर्षित किया. लेकिन यह एप्लीकेशन कथित तौर बड़ी मनी लांड्रिंग और अवैध कमाई करने में शामिल रहा.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता की महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel