24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holidays: इस राज्य में अगले 5 दिनों में 43 से 45 डिग्री पहुंच जाएगा पारा, स्कूलों ने कर दिया छुट्टी का ऐलान

School Holidays: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ का भी गर्मी से बुरा हाल है. गर्मी का पारा कई इलाकों में 40 डिग्री को भी पार कर गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री पहुंच जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है.

School Holidays: देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी पड़नी शुरु हो गई है. कई इलाकों में गर्मी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. उत्तर भारत, मध्य भारत, पश्चिम भारत समेत देश के कई और हिस्सों में भीषण गर्मी और धूप के कारण घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है. आईएमडी ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी का कहर है. कई राज्यों में गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है.

25 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़नी शुरु हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में इस समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़कर 43 से 45 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टी समय से पहले ही शुरू करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. सरकारी आदेश के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में एक मई 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था लेकिन भीषण गर्मी और लू के कारण घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बदलकर 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक कर दी है.

शिक्षकों का आना होगा स्कूल

अधिकारियों के मुताबिक यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य शासन के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि बच्चे घर में रहकर रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें. साय ने कहा है “प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें.”

भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में इस समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने मंगलवार को अगले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र ने कहा है पिछले 24 घंटों के दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लू चली है. अगले पांच दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel