27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसों मां की मौत और आज मंत्री पद की शपथ, कौन है बिहार के रहने वाले पंकज सिंह?

Pankaj Singh: बीजेपी बिहार के रहने वाले पंकज सिंह को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाने जा रही है. आइए जानते हैं पंकज सिंह के बारे में

Pankaj Singh Delhi Cabinet Minister: दिल्ली में नई सरकार के गठन में बिहार को भी स्थान दिया गया है. बिहार के बक्सर के रहने वाले पंकज सिंह आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. पंकज सिंह विकासपुरी से विधायक बने हैं. ये राजपूत जाति से आते हैं. दिल्ली में बीजेपी की सफलता में पूर्वांचल वोट बैंक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस वर्ष बिहार में चुनाव भी होना है ऐसे एक बिहारी चेहरे को मंत्री बनाना पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है. पंकज सिंह के साथ पांच और लोग आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. पंकज सिंह दो दिन पहले के बाद झटका लगा है उनकी मां का देहांत हो गया है. कल ही पंकज सिंह की मां का अंतिम संस्कार हुआ है.

कौन हैं पंकज सिंह ?

पंकज कुमार सिंह का जन्म 6 नवंबर 1977 को हुआ था और वह 48 साल के हैं. उनका शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट प्रोफेशनल है. वह बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं और दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से 2025 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने हैं. पंकज कुमार सिंह ने 135,564 वोट हासिल कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदर यादव को 12,876 वोटों के अंतर से हराया। इससे पहले वह एमसीडी (नगर निगम दिल्ली) में पार्षद के तौर पर कार्य कर चुके हैं

पंकज सिंह की राजनीतिक यात्रा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

पंकज कुमार सिंह के पिता दिल्ली में एमसीडी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. पंकज कुमार सिंह का व्यावसायिक जीवन भी समृद्ध रहा है, वह पेशेवर दांत के डॉक्टर हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. उनके पास कुल संपत्ति 4.9 करोड़ रुपये की है, जिसमें 28 लाख रुपये की अचल संपत्ति और 4.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है. उनकी देनदारी 1.6 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें.. कपिल मिश्रा, पंकज सिंह सहित इन लोगों को मिली दिल्ली कैबिनेट में जगह, देखें लिस्ट

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel