27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्राेल देख कर बाइक चोरी करने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

जुगसलाई पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल रजक है. वह सेवा सदन रोड , जुगसलाई का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की बाइक बरामद की है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया.

– पेट्रोल समाप्त होने पर वहीं छोड़ देता था बाइक , फिर करता था दूसरी बाइक की चोरी

– अब तक दो दर्जन से ज्यादा बाइक की कर चुका है चोरी

Jamshedpur bike thief/Crime News : जुगसलाई पुलिस ने एक bike thief को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल रजक है. वह सेवा सदन रोड , Jugsalai का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की Bike बरामद की है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान शिवघाट के पास पुलिस ने देखा कि एक बाइक पर दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे है. बाइक पर नंबर भी नहीं है. लेकिन पुलिस को देखने के क्रम में वह भागने लगा. उसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर राहुल को पकड़ लिया. जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने उसके निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक बरामद किया है. जिसे उन लोगों ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से चुराया था. पुलिस ने बताया कि चोरी और एनडीपीएस के मामले में राहुल पूर्व में भी जेल जा चुका है. राहुल के खिलाफ उसके पिता मदन रजक ने भी जान से माने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाना में शिकायत किया था.

बाइक की Petrol टंकी का जांच कर करते थे चोरी :

राहुल रजक शातिर बाइक चोर है. राहुल ने पुलिस को बताया कि वे लोग मौज- मश्ती के लिए बाइक की चोरी करते थे. बाइक की चोरी करने के पूर्व वे लोग बाइक की टंकी की जांच करते थे. यह पता लगाते थे कि उस बाइक में कितना पेट्रोल है. बाइक हिलाने पर टंकी से अगर पेट्रोल की आवाज आयी तो बाइक की चोरी करते थे. जिस बाइक में पेट्रोल कम होता है उस बाइक की चोरी वे लोग नहीं करते थे. राहुल ने पुलिस को बताया कि बाइक की चोरी करने के बाद वे लोग नंबर प्लेट को हटा देते है. उसके बाद उसी गाड़ी से घूमते थे. फिर उस बाइक का पेट्रोल जहां समाप्त हो जाता था.उस बाइक को वे लोग वहीं छोड़ देते थे. कहीं गली मुहल्ला में मौका देख कर बाइक खड़ी कर देते थे. उसके बाद फिर दूसरी बाइक की चोरी करते थे.

दो दर्जन से ज्यादा Bike की कर चुके है चोरी :

पुलिस ने बताया कि राहुल और उसका Partner मिल कर अब तक दो दर्जन से ज्यादा बाइक की चोरी कर चुके है. अब तक की पूछताछ में राहुल ने बाइक बेचने की बात नहीं स्वीकार की है. इस संबंध में पुलिस ने उसके पार्टनर के बागबेड़ा स्थित आवास पर छापेमारी किया गया. लेकिन वह घर से भी फरार है. राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ही मिल कर लगभग घटनाओं को अंजाम दिया है. वे लोग इस काम को तीन चार साल से कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel