23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन : सात दिनों में 50 से अधिक स्थानों पर 25 हजार लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

झारखंड अग्निशमन बोकारो-चास की ओर से सोमवार को सफलतापूर्वक अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन किया गया. अग्निशमन बोकारो प्रभारी भगवान ओझा व चास अग्निशमन प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के जवानों ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बोकारो मॉल, होटल, अपार्टमेंट, फैक्ट्री, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर अगलगी की घटना को रोकने व इससे बचाव के प्रति सात दिनों में 50 से अधिक स्थानों पर 25 हजार लोगों को जागरूक किया

समापन के दिन सोमवार को श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-05, संत मेरी स्कूल सेक्टर-04 व ओएनजीसी बोकारो में अग्निशमन टीम ने आग लगने के बाद बिना घबराये आग पर काबू पाने के गुर सिखाये. बताया कि आग को कभी हल्के में ना लें. आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल करें या डायल 112 व नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी तत्काल सूचना दें.

ज्वलनशील पदार्थों को रसोई घर में ना रखें

अग्निशमन विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि रसोई घरों में तुरंत आग पकड़ने वाले सामान बिल्कुल भी न रखें. सिलेंडर में आग लगने पर उसके ऊपर भीगा हुआ चादर लपेट दें. ऐसा करने से सिलेंडर में लगी आग तुरंतु बुझ जाती है. बताया कि बिजली के उपकरणों के प्रति सतर्क रहें. लोड के अनुपाल में घरों में वायरिंग करायें और समय-समय पर इसकी जांच भी करायें. इस दौरान श्री अयप्पा स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने अग्निशमन विभाग के कर्मियों को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया और धन्यवाद दिया.

गर्मी में सभी लोगों को आग से सावधानी बरतने की जरुरत

अग्निशमन पदाधिकारियो ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह की थीम ‘एकजुट हो, अग्नि-सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’ के तहत विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच अग्निसुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान जगह-जगह पोस्टर-पैंफ्लेट बांटकर लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी गयी. साथ ही लोगो से स्वैच्छिक दान लिया गया. अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि सुरक्षा ही बचाव है. गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है अतः सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है. किसी भी आपात स्थिति के लिए अग्निशमन विभाग सदैव तत्पर है.

अग्निशमन उपकरणों को रास्तों पर साइड दें

श्री ओझा ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह न केवल प्रशासनिक सजगता का परिचायक है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से आपदा प्रबंधन की समझ को और मजबूत करने वाला भी सिद्ध हुआ है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अग्निशमन उपकरणों को रास्तों पर साइड दें ताकि वह किसी भी अग्नि दुर्घटना में समय से पहुंच सकें.

आग बुझाने के यंत्रों के बारे में दी गयी जानकारी

अग्निशमन टीम ने आग की श्रेणियों- ए, बी, सी, डी और ई के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि किस प्रकार की आग के लिए कौन-सा अग्निशामक यंत्र उपयुक्त होता है. छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के प्रायोगिक उपयोग का अवसर भी मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel