बोकारो थर्मल, प्रभात खबर के मंगलवार के अंक में कोनार नदी में छाई बहाये जाने की शिकायत संबंधी छपे समाचार पर बीटीपीएस प्रबंधन ने कार्रवाई की है. पावर प्लांट से टेक्निकल फॉल्ट के कारण कोनार नदी में जाने वाली छाई पर रोक लदा दी गयी है. इस कार्य में वरीय जीएम मधुकर श्रीवास्तव के निर्देश पर डीजीएम मैकेनिकल अखिलेंदु सिंह, अजय केस, वरीय प्रबंधक राहुल साहा, प्रबंधक जसीम अंसारी आदि लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है