Bokaro News : डाक बम सेवा समिति चास बोकारो के नेतृत्व में शनिवार को 700 डाक बम(कांवरिया) का जत्था भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए देवघर रवाना हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी व विशिष्ट अतिथि चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, भाजपा नेत्री डॉ परिंदा सिंह, भाजपा नेता सुभाष महतो, पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, समाजसेवी डॉ रतन केजरीवाल, गोपाल मुरारका सहित अन्य उपस्थित थे.
सुल्तानगंज से देवघर तक 12 जगह लगेगा सेवा शिविर :
स्वागत भाषण में समिति के सचिव मुकेश राय ने कहा कि सभी श्रद्धालु 27 जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां शाम को 700 शिव भक्त एक साथ गंगा आरती में भाग लेंगे. 28 जुलाई को सुल्तानगंज से जल उठाकर डाक बम देवघर जायेंगे. डाक बम की सेवा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक 12 जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले अभिषेक आनंद और अरविंद कुमार को सांसद ढुलू ने सम्मानित किया. मौके पर सांसद श्री महतो ने कहा कि भगवान से भक्त को मिलाने सराहनीय कार्य डाक बम सेवा समिति के सदस्य कर रहे हैं. सभी सदस्य के सहयोग से इस समिति को देश के सबसे बड़े डाक बम जत्था का गौरव प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समिति से सचिव सहित अन्य सदस्यों ने हरी झंडा दिखाकर जत्था को रवाना किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे शिव भक्त :
चास जोधाडीह मोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शोभायात्रा निकाली गयी. कानपुर, बनारस और बंगाल के कलाकारों ने मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने नृत्य-संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिव परिवार सहित अन्य देवी- देवताओं की झांकी बहुत ही आकर्षक थी. शोभायात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में जोधाडीह मोड़ महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट से सेक्टर एक राम मंदिर पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा का सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही राममंदिर में सभी डाक कांवरियों का स्वागत किया गया.कौन-कौन थे उपस्थित :
मौके पर समिति के वरीय सदस्य मनोज सिंह, सुभाष महतो, कर्ण सिंह, उत्तम दे, अरविंद राय, जय प्रकाश तापड़िया, धीरज सिंह, धर्मवीर सिंह, सोनू मिश्रा, अमित अग्रवाल ,संतोष ठाकुर,अमिताभ मिश्रा, माथुर मंडल, कुणाल सिंह, सुधीर गुप्ता, संदीप कुमार ,चंदन सिंह, रंजन गुप्ता,ज्योति प्रकाश, अंकुर ठाकुर, सुनील सोनी, सुनील महतो, अरविंद राय, टिंकू बरनवाल, विकास महथा, मनोज राय समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है