24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आठ वाहनों से वसूला 1.12 लाख रुपेय जुर्माना

Bokaro News : डीटीओ ने 29 वाहनों की जांच की, कई में पायी गड़बड़ी

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र में शनिवार को डीटीओ वंदना सेजवलकर ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान आठ वाहनों से एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. जांच अभियान में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में आठ वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. डीटीओ के नेतृत्व में 29 वाहनों की जांच की गयी. फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स की कागजात की जांच की गयी. इसके साथ ही डीटीओ के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों सहित चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच हुई.

हेलमेट बांट कर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक :

ट्रैफिक पुलिस बोकारो की ओर से शनिवार को सिवनडीह से बालीडीह फोर लेन किनारे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. शुरुआत यातायात डीएसपी विद्या शंकर व यातायात इंस्पेक्टर नीतिश कुमार ने संयुक्त रूप से 50 लोगों के बीच हेलमेट बांट कर की. श्री शंकर ने कहा : बाइक लेकर जब भी घर से निकले, तो हेलमेट अवश्य लगायें. चालक व बैठनेवालों के सिर को बचाना जरूरी है. जब भी दुर्घटना होती है, अधिकांश लोगों की जान सिर पर चोट लगने की वजह से जान चली जाती है. घर में परिवार के सदस्य आपका बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपने जीवन की सुरक्षा व उनके सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है. श्री शंकर एंड टीम ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलानेवालों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी. मौके पर यातायात विभाग से जुड़े अधिकारी व पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम :

यातायात पुलिस बोकारो की ओर से शनिवार को सेक्टर चार एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा : यातायात नियम का पालन करने से सुरक्षित यात्रा संभव है. यातायात नियम का पालन करना चाहिए. पुलिस अधिकारी उपेंद्र कुमार राय ने कहा : 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए. कार चलाते वक्त सीट बेल्ट व दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें. पुलिस अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा : चालक को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. गोविंद कुमार सिंह व संतोष कुमार ने कहा : वाहन चालकों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में गति सीमा को कम करना चाहिए. 108 नंबर पर डायल कर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता के लिए एंबुलेंस बुला सकते हैं. मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel