Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत स्थित शिव मंदिर वन बी स्वांग से गुरुवार को 30 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार व जिला मंत्री शिशु ठाकुर व यादव शक्ति संगठन बेरमो अनुमंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर रवाना किया. श्रद्धालु बाबा बर्फानी तथा मां वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे. जत्था में प्रदीप यादव, अनिल प्रजापति, दिलीप प्रजापति, कुंदन कुमार, अमित कुमार पासवान, अजीत सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, मिथुन कुमार, दिनेश प्रसाद, अजयरंजन यादव, अशोक यादव, झरी प्रजापति आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है