27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शिबू सोरेन के निधन पर शोक की लहर

Bokaro News : शिबू सोरेन के निधन पर कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है.

बेरमो, शिबू सोरेन के निधन पर कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि शिबू सोरेन का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी उत्थान और झारखंड की अस्मिता के लिए समर्पित रहा. उन्होंने संघर्षों से राष्ट्र और राज्य को जो दिशा दी, वह हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. खासकर महाजनी प्रथा और नशा के विरुद्ध उनके आंदोलन से सामाजिक चेतना आयी. उनका निधन झारखंड और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और उन्हें व परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड के लोगों व आदिवासियों के हित में झारखंड राज्य का निर्माण कराया. झारखंड के लोगों के हित के लिए पूरा जीवन लड़ते रहे. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.

पूर्व मंत्री सह झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि गुरुजी का निधन व्यक्तिगत क्षति है. पार्टी और घर के अभिभावक को खो दिया है. मेरे परिवार के सुख-दुख में हमेशा उनका अभिभावक के रूप में मार्गदर्शन मिलता रहा. राज्य व समाज हित में किये गये उनके आंदोलनों को भुलाया नहीं जा सकता है. झामुमो नेता अखिलेश महतो, बैजनाथ महतो, गौरीशंकर महतो, सुभाषचंद्र महतो, लोकेश्वर महतो, यदु महतो, नकुल महतो, सुनील टुडू, राजकिशोर पूरी, जितेन्द्र पूरी, धनेश्वर सिंह आदि ने भी शोक व्यक्त किया है.

पूर्व मंत्री व गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखंड के एक वीर और क्रांतिकारी की आवाज गुम हो गयी. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा की शांति दें.

अभी राज्य को थी उनकी आवश्यकता : डॉ लंबोदर

गाेमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि शिबू सोरेन सदैव याद किये जायेंगे. अभी झारखंड को उनकी आवश्यकता थी. उनका मार्गदर्शन झारखंडियों के लिए जरूरी था. उनका जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरा पहला मंचीय कार्यक्रम हिसीम गांव में गुरुजी के साथ छात्र जीवन में हुआ था. मेरे भाषण से प्रभावित होकर उन्होंने झारखंड आंदोलन व राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel