तेनुघाट, मारपीट में घायल घरवाटांड़ निवासी मंटू यादव की मौत शनिवार को दिन नौ बजे इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाम में शव तेनुघाट ओपी के गेट के पास रख दिया और तीन घंटा तक रोड जाम रखा. कहा कि 19 जुलाई को घनश्याम यादव, उसके पुत्र दिवाकर यादव और रंजीत यादव ने घर में घुस कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की थी. मंटू यादव के सिर में चोट लगी थी और अगले दिन उसे रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ओपी प्रभारी छटन महतो पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों से बात की. कहा कि आरोपी घनश्याम यादव को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है. 48 घंटे में अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी सुविधाएं दिलाने की बात कही. इसके बाद लोग माने. मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, कथारा थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है