24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में बड़ी सफलता, SIT ने बिहार से 4 को दबोचा, सोने के जेवरात समेत हथियार जब्त

Aastha Jewelers Robbery Case: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के आस्था ज्वेलर्स में डेढ़ करोड़ की लूट मामले में एसआईटी ने बिहार में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें करण कुमार उर्फ देवा और अभिषेक कुमार उर्फ भोलू शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. इनमें सौरव कुमार उर्फ रमन और सूरज कुमार शामिल हैं. एसपी हविंदर सिंह ने यह जानकारी शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में पत्रकारों को दी.

Aastha Jewelers Robbery Case: बोकारो, रंजीत कुमार-चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड चास के आस्था ज्वेलर्स में डेढ़ करोड़ की लूट मामले में चास पुलिस को एक और सफलता मिली है. एसआईटी ने 30 जुलाई को दो अभियुक्तों को बिहार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. एसआईटी को सूचना मिली कि एटूजेड किराना स्टोर्स (न्यू शिव मंदिर के पास बजरंगपुरी, थाना आलमगंज, पटना बिहार) में आस्था ज्वेलर्स लूटकांड के दो आरोपी बैठे हैं. छापेमारी अभियान चलाकर 32 वर्षीय करण कुमार उर्फ देवा और 38 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ भोलू को दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के बाद इन्हें बोकारो लाया गया और जेल भेज दिया गया. इनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गयी है. इनमें सौरव कुमार उर्फ रमन को गिरफ्तारी के बाद हाजीपुर मंडल कारा और सूरज कुमार को बेउर आदर्श कारा भेजा गया है. यह जानकारी शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में एसपी हविंदर सिंह ने पत्रकारों को दी.

सोने के जेवरात और हथियार जब्त-एसपी


एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के पास से सोने का कान का टॉप चार पीस, सोने की गले की चेन एक पीस, सोने की हाथ की अंगुठी दो पीस, सोने का गले का मंगलसूत्र दो पीस, सोने का हाथ का बाला एक पीस बरामद किया गया है. बरामद जेवरात के मूल्य का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा दो देसी पिस्टल, तीन मैगजीन, छह जिंदा कारतूस 7.65 एमएम जब्त किया गया है. इसे बिहार के वैशाली जिले के करताहां थाने में जब्त कर रखा गया है.

चारों गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के रहनेवाले


गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार के पटना जिला के बेउर थाना स्थित परमपुर शिव बिहार कॉलोनी निवासी करण कुमार उर्फ देवा (32 वर्ष), बिहार के पटना जिला के आलमगंज थाना स्थित बी०/12 बिस्कोमान कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार उर्फ भोलू (38 वर्ष) दोनों का इतिहास आपराधिक रहा है. बिहार के वैशाली जिले के करताहां थाना स्थित करताहां बुजुर्ग निवासी 30 वर्षीय सौरव कुमार उर्फ रमन को हाजीपुर वैशाली के मंडल कारा भेजा गया है. बिहार के पटना जिले के आलमगंज थाना स्थित बिस्कोमान कॉलोनी निवासी सूरज कुमार को पटना के आदर्श कारा बेउर भेजा गया है.

छापामारी दल में ये थे शामिल


छापामारी दल में चास इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी, पुअनि प्रकाश यादव, पुअनि रंजीत प्रसाद यादव, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी संतोष कुमार यादव, सितांबर मंडल, रवि शंकर कुमार, अफरोज अंसारी सहित तकनीकी शाखा की टीम में शामिल जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Anant Pratap Dev Health: विधायक अनंत प्रताप देव रांची में एडमिट, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुलाकात कर दिया हेल्थ अपडेट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel