चंद्रपुरा, सीटीपीएस में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का गेट जाम आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को जारी रहा. प्लांट के मुख्य गेट के बगल में बने पंडाल में यूनियन के पदधिकारी, सदस्य, एएमसी व एआरसी मजदूर दिन भर बैठे रहे और इसके कारण कोई भी प्लांट में प्रवेश नहीं कर सका. गुरुवार की रात प्लांट में गये डीवीसी अधिकारी, अभियंता, कर्मी व मजदूर ही काम कर रहे हैं. स्थिति के अनुसार शनिवार को प्लांट से बिजली उत्पादन कम कर दिया गया है. शुक्रवार को 170 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. शनिवार की शाम में इसे 100 मेगावाट कर दिया गया. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम डीएलसी (धनबाद) की मध्यस्थता में प्रबंधन व यूनियन की बैठक हुई, मगर समाधान नहीं निकल सका. यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो व सचिव सीएसपी सिंह ने बताया कि प्रबंधन किसी भी मांग को लेकर गंभीर नहीं है. जब तक मजदूर हित में मांगें मान नहीं ली जायेगी, आंदोलन जारी रहेगा.
आज होगी फिर वार्ता
इधर, प्रबंधन ने यूनियन के अध्यक्ष को पत्र देकर रविवार को दिन दस बजे डीवीसी निदेशक भवन में वार्ता के लिए बुलाया है. पत्र में प्रबंधक (एचआर) परवींद कुमार ने लिखा है कि प्रशासन द्वारा उक्त वार्ता निर्धारित की गयी है. सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा ने कहा कि प्रबंधन यूनियन के साथ वार्ता करने को तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है