Bokaro News : पतंजलि योग प्रशिक्षण निशुल्क सेवा केंद्र चास का 21वां स्थापना दिवस पर रविवार को रामरुद्र विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया. उद्घाटन बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, सेवा केंद्र के योग प्रशिक्षक विजय बरनवाल, पूर्व पार्षद नरेश प्रसाद सहित अन्य अतिथि व वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. वार्षिक उत्सव के माध्यम से लोगों ने ””””करो योग, रहो निरोग”””” का संदेश भी दिया. सेवा केंद्र के प्रशिक्षक व सदस्यों ने उपस्थित बुजुर्गों को औषधीय पौधा देकर सम्मानित में किया. मौके पर सेवा केंद्र के सदस्यों ने विधिवत हवन और पूजा-अर्चना कर ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की. बच्चों ने विभिन्न प्रकार के योग का प्रदर्शन किया. साथ ही भजन मंडली ने कीर्तन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. मौके पर पूर्व विधायक श्री नारायण ने कहा कि सेवा केंद्र के माध्यम से पिछले 21 साल से लोग निशुल्क योग सेवा का लाभ ले रहे हैं. हर व्यक्ति को अपने व्यस्ततम जीवन में एक घंटा निकाल कर योग जरूर करना चाहिए. सेवा केंद्र के प्रशिक्षक विजय बरनवाल ने कहा कि रामरुद्र विद्यालय में चलने वाले निशुल्क योग केंद्र से प्रेरित होकर सैकड़ों लोगों ने योग को अपनाया है, जिसके कारण वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर नंदलाल, नरेश, राधेश्याम, मुरारी, माला देवी, पुष्पा देवी, संजय, सुनील, नंदलाल, शकुंतला देवी, मंजू देवी, विजय समेत दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है