Bokaro News रांची के बिल्डर अभय आनंद से (18 जुलाई) रुपये डबल करने के नाम पर 65 लाख के फ्राड में बोकारो पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. चास मु. थाना की पुलिस टीम ने मधुपुर थाना क्षेत्र के ओझा मोड़ स्थित एक किराये के मकान में सोमवार की देर रात छापेमारी कर मामले में नामजद छोटू पाठक उर्फ बंटी सिंह उर्फ सुदर्शन कुमार(39 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार को छोटू को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार छोटू के पास से पुलिस को एक लैपटॉप मिला है. पुलिस लैपटॉप की गहनता से छानबीन में जुटी है. आरोपी का लैपटॉप तकनीकी शाखा के हवाले कर दिया गया है. पुलिस को पूरा भरोसा है कि लैपटॉप में 65 लाख को 1.30 करोड़ में डबल करने सहित कई राज छिपे होंगे. शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि लैपटॉप में ही सारा साइबर फ्रॉड से जुडा हिसाब-किताब किया जाता है. छापेमारी टीम में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, पुअनि राहुल कुमार, आरक्षी अमरेश कुमार, पुनित पासवान शामिल थे.
फ्राॅड के धंधे से जुड़ा है 10 लोगों का एक ग्रुप :
गिरफ्तार छोटू स्थायी रूप से बिहार के लखीसराय जिला स्थित वार्ड नंबर पांच का निवासी है. छोटू ने पुलिस को जांच में बताया कि फ्राॅड के धंधे से 10 लोगों का एक ग्रुप जुड़ा है. मुख्य सरगना मधुपुर का रहनेवाला राजकिशोर पंडित उर्फ किशोर पंडित है. जबकि प्रदीप रजक, रितिक कुमार सिंह, विक्की खान, मंटू यादव, नरेश मंडल, अमित साव, सूरज साव, बीरू उर्फ वरुण महतो, संजीव कुमार ग्रुप के सदस्य हैं. ग्रुप के सभी सदस्यों के पास फ्राॅड गैंग संचालन के लिए अलग-अलग काम करने का दायित्व है. मेरा काम नये-नये लोगों को पैसा डबल करने के झांसे में लेना था. उन व्यक्तियों को राजकिशोर पंडित उर्फ किशोर पंडित से मिलवाना है.आरटीजीएस के माध्यम से लिया गया था अभय आनंद से रुपया :
छोटू ने पुलिस को बताया कि अभय आनंद का मोबाइल नंबर जय सिंह ने मुझे उपलब्ध कराया. इसके बाद मैंने अभय आनंद से बात की. उसे राजकिशोर पंडित उर्फ किशोर पंडित से मिलवाया. 18 जुलाई को अभय आनंद आरटीजीएस के माध्यम से 65 लाख रुपया साव कंस्ट्रक्शन के नाम से खुले बैंक खाते (अमित साव) में पैसा मंगाया गया. इसके तुरंत बाद अमित साव व नरेश मंडल ने बैंक खाता से पैसा निकाल लिया. अभय आनंद को 1.30 करोड़ के बदले फल के बॉक्स में ए4 साइज का पेपर भर कर दिया गया. ग्रुप सदस्यों की पूर्व के योजना के तहत पैसा लेकर जाने के दौरान बीच रास्ते में लूट की घटना की कहानी बना कर अंजाम दिया गया, ताकि पार्टी का शक हमलोगों पर नहीं हो.अपना हिस्सा लेने आया था मधुपुर :
27 जुलाई को मैं लखीसराय से मधुपुर राजकिशोर पंडित उर्फ किशोर पंडित से अपने हिस्से का पैसा कुल रकम का पांच प्रतिशत सवा तीन लाख रुपये लेने आया था, तभी गिरफ्तार हो गया. छोटू पर सेक्टर-12 थाना में वर्ष 2024 में कांड संख्या 61 दर्ज है. इस मामले में नरेश मंडल व अमित साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है