तेनुघाट. छात्रा आरोही रानी के मौत मामले को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने लोगों का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने शनिवार को धरनास्थल जाकर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया. एसडीएम ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन जांच प्रक्रिया में कमी नहीं कर रहा है. परिजनों का दर्द समझ सकते हैं और हमारी संवेदना उनके साथ है. घटना दुखद है. एसडीपीओ ने कहा कि न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
धरना है जारी
धरना पर बैठे संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने कहा कि आपस में विचार कर फैसला लिया जायेगा. लेकिन समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था. मौके पर संतोष श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, जगदीश मिस्त्री, रमेंद्र कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार गुरु, बासु दे, अभिषेक कुमार मिश्रा, शैलेश चंद्र, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, रतन कुमार सिन्हा, बैजनाथ शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, प्रहलाद महतो, पंकज कुमार सिंह, पंसस चुन्नू पांडे, पंकज पाठक, उत्तम कुमार, संजीव कुमार, शालीग्राम प्रसाद, सुनील कुमार, लालू यादव, संतोष कटरियार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है