तेनुघाट. गोमिया की मृत छात्रा आरोही रानी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप चल रहा धरना मंगलवार को पांचवें दिन समाप्त हुआ. साथ ही मंगलवार को किया जाने वाला रोड जाम भी साेमवार की रात को प्रशासन की पहल पर वापस ले लिया गया था. मंगलवार को एसडीएम मुकेश मछुवा और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने आंदोलनकारियों को जूस पिला कर धरना समाप्त कराया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से न्याय मिलेगा.
स्कूल प्रबंधन और मृतका के परिवार के साथ बैठक जल्द
कहा कि जल्द ही पिट्स मॉडर्न स्कूल प्रबंधन और मृतका के परिवार के साथ बैठक होगी, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष नायक, मिथुन चंद्रवंशी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, मृतका के पिता संतोष श्रीवास्तव, जिप सदस्य माला कुमारी, विजय कुमार महतो, नितिन मुकेश कुमार, अजीत कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है