Bokaro News : स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दुगदा के छात्र-छात्राओं ने मादक पदार्थों के खिलाफ गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली. रैली महावद्यिालय से दुगदा बस्ती, चंदुवादीह, दुगदा बाजार, एफ टाइप कॉलोनी बीसीसीएल कॉलोनी होते हुए दुगदा बस स्टैंड पहुंची. कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी पूनम प्रसाद, कार्यक्रम प्रभारी जयश्री शाह, बसंत कुमार, सच्चिता कुमारी ने लोगों को नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. महाविद्यालय के सचिव सह निदेशक शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है. इससे नशे से बचने की जरूरत है. प्राचार्य ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता पर बल दिया. रैली में दीपक पाल, अमरेंद्र कुमार, रितिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, शशांक कुमार, अभिलाषा कुमारी, दिलीप कुमार, अयान मुखर्जी, पूजा विश्वकर्मा, प्रिया कुमारी, रेणु कुमारी, नेहा, वीणा कुमारी, स्वीटी कुमारी, शिवानी सिंह, चंपा कुमारी, अशोक कुमार, बाणेश्वर बनर्जी, शाहिद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है