Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ सह एमओ मुकेश कुमार ने किया. खाद्यान्न उठाव एवं वितरण पंजी का मिलान किया. इसके अतिरिक्त खाद्यान्न उठाव से संबंधित निर्देश दिये. कहा कि सभी पीडीएस डीलर समय पर अनाज का उठाव कर लाभुकों के बीच वितरण करें. अनाज वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर प्रदीप कुमार यादव, नित्यानंद महतो, रंजीत कुमार, नारायण शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है