Bokaro News : चास प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नरकेरा पुनर्वास की एक लाभुक राई (पति स्व दीनु सोवेया) ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि अबुआ आवास योजना की स्वीकृति व किस्तों की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुखिया द्वारा उनसे अवैध रूप से राशि की मांग की गयी. शिकायत को चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ श्री कुमार ने एक जांच टीम गठित की. जांच में पता चला कि पंचायत समिति सदस्य नरकेरा पुनर्वास द्वारा भी लाभुकों से अवैध रूप से राशि की मांग की जा रही है. मामले को संज्ञान में लेते हुए चास बीडीओ श्री कुमार ने मंगलवार को चास मुखिया से लिखित कारण पृच्छा की है. पूछा है कि क्यों न उनके वित्तीय अधिकार को विलोपित कर दिया जाये. साथ ही पंचायत समिति सदस्य से भी कारण पृच्छा की. इसमें पूछा है कि क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाये. बीडीओ की इस कार्रवाई से प्रखंड में हड़कंप का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है