कथारा. सीसीएल कथारा स्थित स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में मंगलवार की शाम को कथारा क्षेत्र बंगाली समाज की ओर से धूमधाम से पोयला बोयशाख (बांग्ला नववर्ष) मनाया गया. मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड एसोसिएशन के पदाधिकारी सुजीत घोष व सदस्य आशीष चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. देवांगी दास, श्रीराय, मिताय नंदी, अधरिजा दत्ता, ओसिनी दत्ता, सृजिता जाना, अश्वी सरकार ने नृत्य और उत्सा घोष, रीना सरकार, कांता सरकार, शिल्पी नायक, धुर्वो भट्टाचार्य ने गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन आशीष चक्रवर्ती ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में मृदुल घोष, जेके साहा, एसएन नियोगी, सुकुमार डे, प्रदीप नंदी, तन्मय मैथी, देवाशीष कुमार आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है