23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरमो के बेटे को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला, आगे की राह हुई मुश्किल

Bermo Boy to Harvard University: बोकारो जिले के बेरमो के बेटे भरत नायक को प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मिड-कैरियर मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में एडमिशन मिल गया है. हालांकि, उनकी राह में धन बड़ी अड़चन बनकर खड़ी हो गयी है. वह सरकार और अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की उम्मीद लगाये बैठे हैं. अब तक कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया है.

Bermo Boy to Harvard University: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 107 किलोमीटर दूर बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड में रहने वाले एक युवक को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया है. बेरमो के बेटे को प्रतिष्ठित हार्वर्ड केनेडी स्कूल (Harvard Kennedy School) में मिड-कैरियर मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MC/MPA) कार्यक्रम में एडमिशन मिला है. हालांकि, अब उनके लिए आगे की राह कठिन है. सात समंदर पार जाकर पढ़ाई पूरी करनी है और वहां पहुंचने में मुश्किलें पेश आ रहीं हैं.

एनआइटी सिलचर से मैकेनिकल इंजीनियर हैं भरत नायक

भरत नायक लंबे अरसे तक सामाजिक न्याय, सूचना साक्षरता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर लिखते रहे हैं. उन्होंने एक दशक तक पत्रकारिता और शोध के क्षेत्र में बिताया है. सीसीएल (कोल इंडिया) में सीनियर मैकेनिक के पद से रिटायर्ड कर्मचारी के पुत्र भरत नायक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), सिलचर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

पढ़ाई पूरी करने के बाद शुरू की पत्रकारिता

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने का निश्चय किया. सामाजिक और आर्थिक समस्याओं पर कलम चलायी. उनका मानना है कि हार्वर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी व्यक्ति के लिए गौरव का क्षण होता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार और जनप्रतिनिधि से मदद चाहते हैं भरत नायक

भरत नायक चाहते हैं कि सरकार और उनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उनकी मदद करें, ताकि उनकी आगे की राह कुछ आसान हो सके. वह वैश्विक मंच पर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. भरत नायक बोकारो जिले के बेरमो स्थित चलकरी बस्ती के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का तापमान 44 डिग्री के पार, सागर में बने चक्रवात से आज वज्रपात और ओले का अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिले अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel