24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Bandh: झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में हड़ताल का असर, विरोध प्रदर्शन के साथ कामकाज ठप

Bharat Bandh: झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में देशव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला. विभिन्न यूनियनों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए चक्का जाम किया और नारेबाजी की. यूनियन प्रतिनिधि इलाके में काम बंद कराते दिखे. इस दौरान केंद्र सरकार के श्रम कानून का विरोध किया गया.

Bharat Bandh | राकेश वर्मा: श्रमिक संगठनों के भारत बंद का असर झारखंड के कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. विभिन्न यूनियनों के द्वारा हड़ताल को सफल बनाने के लिए चक्का जाम किया जा रहा है. मंगलवार को राज्य के गोबिंदपुर उत्खनन विभाग (धनबाद) में यूनियन प्रतिनिधि काम बंद कराते दिखे. मालूम हो कि यह इलाका बीसीसीएल (BCCL) के 12 परिचालन क्षेत्रों में से एक है. यह कोयला खनन के लिए जाना जाता है. इस इलाके में चालू और बंद दोनों तरह की खदानें मौजूद हैं.

इन जगहों पर दिख रहा असर

इसके साथ ही गांधीनगर क्षेत्र में भी देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का असर दिख रहा है. बोकारो में स्थित खासमहल कोनार परियोजना और बोकारो कोलियरी में संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कामकाज ठप कराया. इस दौरान कई जगहों पर तीखी झड़प भी देखने को मिली. हालांकि, इधर बीएमएस के नेता हड़ताल को असफल बता रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में विरोध प्रदर्शन

बताया गया कि सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में भी हड़ताल सफल बोकारो थर्मल पावर प्लांट मेन गेट पर एएमसी-एआरसी मजदूरों ने हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन एवं नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. बंद की कई तस्वीरें निकलकर सामने आयी हैं-

Bharat Bandh2
गांधीनगर क्षेत्र में हड़ताल का असर
Bharat Bandh3
सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में किया गया हड़ताल
Bharat Bandh4
बोकारो थर्मल पावर प्लांट में विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें  Train News: दिल्ली से रांची आ रही गरीब रथ ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से मचा हड़कंप, चलती ट्रेन से कूदे पैसेंजर

यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल

यह भी पढ़ें बाघमारा: आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा, अंचलाधिकारी ने मुखिया सहित 5 से मांगा स्पष्टीकरण

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel