ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पंचायत के बिरहोर टंडा में मंगलवार को प्रशासन की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीसी अजय नाथ झा और डीडीसी शताब्दी मजूमदार पहुंचे. बिरहोर परिवारों के सदस्यों ने पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया और पत्तों से बनी माला और टोपी पहनायी. शिविर में डीसी ने कहा कि आदिम जनजाति बिरहोर के विकास के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. कई महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार हैं. गोमिया की चारों बिरहोर बस्तियों को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. चार माह में यहां विकास धरातल पर दिखने लगेगा. डीसी ने जेएसपीएल से जुड़ी महिलाओं को कार्य करने में सुविधा के लिए एक सामुदायिक भवन निर्माण कराने की बात कही. डीडीसी ने कहा कि आप सबके विकास को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान मोतीलाल बिरहोर ने डीसी से कहा कि हम सभी के घर में पानी टपक रहा है. आवास मिलना चाहिए. चांदोलाल बिरहोर ने कहा कि रोजगार की व्यवस्था जरूरी है और विकास होना चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर ढंग से संचालन के लिए सेविका दुलारी देवी और बीएलओ सह पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी को सम्मानित किया गया. जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी बिरहोर परिवारों के विकास को लेकर कई सुझाव दिये. मौके पर बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा, जिला कल्याण पदाधिकारी एन सोरेंग, जिला नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना उप निदेशक बबलू सिंह निदेशक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलराम मुखी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद, मुखिया ममता देवी, उप मुखिया नरेश साव, रोजगार सेवक कपिल रविदास आदि उपस्थित थे. शिविर का संचालन सीओ आफताब आलम और धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ महादेव कुमार महतो ने किया.
विभागों के स्टाॅल और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
डीसी ने शिविर में मनरेगा, पशुपालन, चिकित्सा, पेंशन, मत्स्य, जेएसपीएल आदि विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. जेएसपीएल के स्टॉल में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की. महिलाओं ने रस्सी बनाने और पीतल के बर्तन की पॉलिश करने वाली मशीन की मांग की. डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिरहोर परिवारों के बच्चों के पैरों में चप्पल व खाली पैर देख कर इसपर ध्यान देने की बात कही. केंद्र में शुद्ध पेयजल आदि सुविधाओं पर पहल करने की बात कही. उन्होंने उपस्थित पंजी का भी अवलोकन कर सेविका और पर्यवेक्षिका को कई दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है