Bokaro Crime: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोडा जुआ अड्डे पर शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे लूट की घटना हुई. इस क्रम में अपराधियों ने 40 वर्षीय मंटू दास को गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लूट और हत्या की घटना को अंजाम देकर दो बाइक से आए चार नकाबपोश अपराधी फरार हो गए. घटना स्थल पर उपस्थित दोस्तों ने खून से लथपथ मंटू को तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल लाया. जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मंटू को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
बाइक से आए और लूटपाट करने लगे
माराफारी पुलिस के अनुसार मृतक सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के गुमला कॉलोनी का रहने वाला था. चास के रहने वाले अपने कई दोस्तों के साथ घटना की रात सेक्टर 12 मोड़ पर उसने भोजन किया. इसके बाद बांसगोडा पहुंचा और जुआ खेल रहा था. इस दौरान बाइक सवार चार नकाबपोश आए और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे.
ये भी पढ़ें: बोकारो के आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में बड़ी सफलता, SIT ने बिहार से 4 को दबोचा, सोने के जेवरात समेत हथियार जब्त
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मृतक ने सोने की चेन छीनने से रोका, तो हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें एक गोली मृतक के सीने के आरपार हो गयी. इसके बाद लुटेरे जुआ अड्डे से लाखों रुपए और अन्य लोगों के सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड में अनोखी बूढ़ी कांवर यात्रा, 70 साल की दादी को ऐसे बुढ़वा महादेव का कराएंगे दर्शन