27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रांची के बिल्डर अभय सिंह से 65 लाख लूटकांड से लखीसराय का छोटू पाठक हटायेगा पर्दा

Bokaro News : लूट का मामला अंतत: डकैती में तब्दील, चिरकुंडा में भी छापेमारी, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई.

बोकारो, 18 जुलाई को रांची के बिल्डर अभय सिंह उर्फ अभय रंजन के साथ चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर 50 लाख की लूट का मामला सामने आता है. 19 जुलाई को यह मामला 65 लाख की धोखाधडी में बदल जाता है. इसके बाद 20 जुलाई की देर रात को बिल्डर ने चास मुफस्सिल थाना में डकैती का मामला दर्ज कराया. कांड संख्या 101/25 में डकैती सहित अन्य धारा लगायी गयी है. अब इस मामले में लखीसराय से गिरफ्तार छोटू पाठक मामले से पर्दा हटायेगा. पुलिस उससे पूछ-ताछ कर रही है.

बिल्डर श्री सिंह के निशानदेही पर 19 जुलाई की रात चास मु. थाना के प्रभारी प्रकाश मंडल व एएसआइ राहुल ने आरापियों के चिरकुंडा स्थित एक आवास में छापेमारी की. आवास बंद मिलने पर ताला तोड़ कर छानबीन की गयी. कुछ कागजात पुलिस के हाथ लगे. फिलहाल पुलिस ने डकैती मामले में बिहार के लखीसराय से छोटू पाठक को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व 65 लाख की बरामदगी के लिए बिहार, बंगाल व झारखंड में छापेमारी चल रही है. चास पुलिस ने अभय सिंह की लिखित शिकायत पर कांड दर्ज कर लिया है.

छोटू पाठक ने मुगमा में जमीन दिखाने की बात कही

प्राथमिकी में अभय सिंह ने चार नामजद व छह अज्ञात वर्दीधारी को आरोपी बनाया है. नामजद आरोपियों में छोटू पाठक भी शामिल है. आवेदन में अभय सिंह ने आरोपियों पर 65 लाख रुपए लूटकर भागने की बात कही है. कहा है कि वह झारखंड, बिहार में बिल्डिंग व जमीन का कारोबार करते हैं. इसी सिलसिले में आरोपी छोटू पाठक ने उन्हें धनबाद के मुगमा में जमीन दिखाने की बात कही थी. 18 जुलाई को अपने तीन साथियों के साथ रांची से धनबाद स्थित गोविंदपुर पहुंचे. जमीन पसंद आने के बाद लेनदेन की बात हुई. जमीन पसंद आने पर आरोपियों ने जमीन मालिक को तत्काल एक करोड रुपए देने की बात कही.

जमीन एग्रीमेंट के लिए तैयार नहीं मिला कागजात

अभय ने आरटीजीएस व अन्य माध्यम से कुल 65 लाख रुपये मंगवाये. जमीन की एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू होने पर पता चला कि कागजात तैयार नहीं है. इस पर अभय ने कागजात पूरा होने के बाद ही रुपये देने की बात कही. इसके बाद अभय ने कुमारधुबी जाकर दिये हुए पैसे बैंक से पैसे निकलवाया लिया. रांची की तरफ लौटने लगे. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास वर्दीधारी आरोपियों ने जांच के नाम पर वाहन रोका. उनके साथ मारपीट की गयी. हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीण जुटने पर सभी आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है : एसपी

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है. जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती है. तब तक कुछ कहना उचित नहीं होगा. यदि जांच के बाद भुक्तभोगी पर सवाल खड़ा होता है, तो उन पर भी कार्रवाई संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel