तलगड़िया, चास प्रखंड अंतर्गत पौराणिक चेचका धाम में सावन माह की दूसरी सोमवार पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. कुम्हरी, डुमरदा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु चेचका धाम पहुंचे. श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगायी और कांवड़ व लोटे में जल भरकर बोल बम के जयकारों के साथ बाबा के दरबार में जलार्पण कर पूजा-अर्चना की.
पुजारियों ने कराया संकल्प
मंदिर के पुजारी विजय उपाध्याय, सदानंद उपाध्याय, किशोर उपाध्याय, दिलीप पाठक, सुधीर पाठक, अंकिम सरखेल, मनातु सरखेल, विजय उपाध्याय उर्फ बुलबुल, नारायण तिवारी, सनातन गोस्वामी, विष्णु गोस्वामी, कीर्ति चंद्र उपाध्याय, जेपी उपाध्याय, सुशील तिवारी, मृत्युंजय तिवारी और उज्ज्वल तिवारी सहित कई अन्य ने श्रद्धालुओं को संकल्प कराकर पूजा-अर्चना करवायी. मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया.
सांसद की पत्नी ने लिया आशीर्वाद
धनबाद के सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी चेचकाधाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलकामना के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा. जनता की मांग पर उन्होंने कहा कि वे चेचका धाम के विकास से संबंधित बातें सांसद को अवगत कराएंगी और हरसंभव सहयोग का प्रयास करेंगी. मौके पर चेचका धाम विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सागर दत्ता, सपन दत्ता, बिजुलिया मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे, परमेश्वरदास वैष्णव, भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है