27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चेचका धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगायी.

तलगड़िया, चास प्रखंड अंतर्गत पौराणिक चेचका धाम में सावन माह की चौथी सोमवार पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. कुम्हरी, डुमरदा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु चेचका धाम पहुंचे. श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगायी और कांवड़ व लोटे में जल भरकर बोल बम के जयकारों के साथ बाबा के दरबार में जलार्पण किया. मंदिर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं को संकल्प कराकर पूजा-अर्चना करवायी. मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया. भीड़ को देखते हुए चेचका धाम विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय थे. इधर, तलगड़िया, सिलफोड़ धाम, बाटबिनोर बूढा बाबा, शिव मंदिर, शिव मंदिर अलूवा मांचाटांड़, शिवालय बुढ़िबिनोर, महादेव मंदिर टुधरी, शिव मंदिर अलकुशा, बोदरो, जमगडिया आदि मंदिरों में भी पूजा अर्चना को लेकर तांता लगा रहा. चंदनकियारी, सावन की अंतिम सोमवारी पर चंदनकियारी के भैरव धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भैरव धाम में श्रद्धालुओं की कतार देखी गयी. भैरव धाम प्रांगण स्थित भैरव कुंड से लोगो ने जल उठाकर जलाभिषेक किया. अन्य शिवलयों में भक्तों की भीड़ रही. इधर बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धालुओं व भक्तों की सेवा के शिविर आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel