धनबाद/कसमार, कसमार प्रखंड के कसमार (चट्टी) निवासी राजकुमार दत्ता उर्फ राजू दत्ता की पत्नी निशा देवी (उम्र 26) की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. राजू दत्ता ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के गायनी विभाग के चिकित्सकों पर पत्नी के इलाज में लापरवाही बरतने और इससे मरीज की दोनों किडनी खराब होने का आरोप पूर्व में लगाया था. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से भी शिकायत की थी. राजू दत्ता ने बताया कि 27 मई को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने अपनी पत्नी निशा देवी को एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया था. 28 मई को ऑपरेशन से उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. इसके कुछ घंटे के बाद पत्नी का यूरिन पास होना बंद हो गया. 29 मई की सुबह उसकी स्थिति बिगड़ गयी और चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में जांच में पता चला कि एसएनएमएमसीएच में डिलीवरी के समय ऑपरेशन के दौरान प्लेसेंटा पेट में ही छोड़ दिया गया है. कम यूरिन पास होने से पत्नी की दोनों किडनी प्रभावित हो गयी. बताया कि रिम्स के चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है.
मंत्री ने दिया जांच कमेटी गठन का निर्देश
मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जांच कमेटी का गठन का निर्देश दिया है. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मामला गंभीर है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोषी पाये जाने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार को हर संभव मद्द मुहैया करायी जायेगी.न्याय नहीं मिलने पर पति ने दी आत्मदाह की धमकी
निशा के पति राजकुमार दत्ता टूट गये हैं. उन्होंने कहा है कि एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनका परिवार उजड़ गया. श्री दत्ता ने बताया कि रिम्स प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि धनबाद के अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान की गयी गलतियों के कारण निशा को इन्फेक्शन हुआ, जो उसकी मौत का कारण बना है. कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे अपने दोनों छोटे बच्चों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे.घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
कसमार के निवासियों में भी निशा की मौत को लेकर आक्रोश है. भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली. कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मामले को लेकर वे आंदोलन करेंगे. चट्टी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, शांतिपारा पाल, पंसस मंजू देवी समेत अन्य लोगों ने भी इस घटना पर दुख व रोष जताया है. सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है