24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रशासन हर जरूरतमंद व असहाय व्यक्ति के साथ : डीडीसी

Bokaro News : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का किया गया आयोजन, 41 से अधिक आये आवेदनों में कई का किया गया निष्पादन.

बोकारो, उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने आम लोगों की समस्याओं पर सुनवाई की. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये 41 से अधिक लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. डीडीसी ने कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अविलंब जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

दुर्घटनाग्रस्त कृष्णकांत की शिकायत सुनने निचले तल उतरी

एक विशेष मामला रेलवे कालोनी चास के दुर्घटनाग्रस्त युवक कृष्णकांत महतो से संबंधित आया. उसके मित्रों ने बताया कि दुर्घटना के कारण कृष्णकांत चलने-फिरने में असमर्थ हैं. वह सीढ़ी चढ़कर ऊपर नहीं आ सकता, इसलिए अपनी समस्या स्वयं नहीं रख पा रहे हैं. इस पर डीडीसी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाहरणालय के निचले तल पहुंचीं. कृष्णकांत से भेंट कर समस्या सुनीं. डीडीसी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व चिकित्सकीय टीम को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित कर कृष्णकांत को बेहतर इलाज व समुचित चिकित्सकीय सुविधा तत्काल मुहैया करायी जाये. डीडीसी ने कहा कि प्रशासन हर जरूरतमंद और असहाय व्यक्ति के साथ है.

विभिन्न विभागों से संबंधित रही शिकायत

जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, सिविल सर्जन कार्यालय, बीएसएल, श्रम अधीक्षक कार्यालय, भू-अर्जन, राजस्व, जिला शिक्षा अधीक्षक व पदाधिकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, अंचलाधिकारी कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, लीड बैंक प्रबंधन व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग से संबंधित शिकायत व समस्या आयीं. डीपीएलआर निदेशक मेनका, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel